0 इसमें से 1,788 करोड़ रुपए स्टॉक रिवॉर्ड से मिले
वाशिंगटन। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट Inc ने उसके सीईओ सुंदर पिचाई को 2022 में कुल 1,854 करोड़ रुपए (22.6 करोड़ डॉलर) का पेमेंट किया है। इस कमाई का बड़ा हिस्सा कंपनी के शेयर्स से हुई कमाई का है। कंपनी ने अमेरिकी शेयर मार्केट को इस बारे में डिटेल्स दी हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी में स्टॉक ऑप्शन भी शामिल होते हैं। ऐसे में उनके कुल पेमेंट में स्टॉक रिवॉर्ड करीब 1,788 करोड़ रुपए (21.8 करोड़ डॉलर) का रहा है।
एम्प्लॉई की ऐवरेज सैलरी 2,95,884 डॉलर
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, पिछले साल अल्फाबेट के एमप्लॉइज की ऐवरेज सैलरी करीब 2.42 करोड़ (2,95,884 डॉलर) थी। अमेरिका की 20 सबसे बड़ी टेक कंपनियों की तुलना में, अल्फाबेट ने अपने एमप्लॉइज को कॉम्पिटिटर्स की तुलना में 153% ज्यादा पेमेंट किया।
छंटनी को लेकर प्रदर्शन कर रहे एम्प्लॉई
इस साल जनवरी में गूगल ने अपनी टोटल वर्कफोर्स में से 6% यानी 12,000 एम्प्लॉइज की छंटनी करने की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद से दुनिया के अलग-अलग देशों में गूगल के एम्प्लॉइज सैलरी में अंतर, कॉस्ट कटिंग और छंटनी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में कंपनी के लंदन ऑफिस के बाहर छंटनी को लेकर सैकड़ों एम्प्लॉईज ने प्रदर्शन किया था। इससे पहले मार्च में गूगल के ज्यूरिख ऑफिस में 200 से ज्यादा लोगों की छंटनी किए जाने के बाद एम्प्लॉईज ने प्रदर्शन किया था।
2019 से गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ
सुंदर पिचाई साल 2019 से गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ हैं। सुंदर पिचाई साल 2014 में गूगल के हेड बने थे। 50 साल के पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में 10 जून, 1972 को हुआ था। सुंदर पिचाई तमिलनाडु के चेन्नई में पले-बढ़े हैं और आईआईटी से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनवर्सिटी से मास्टर्स किया और फिर व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए किया है। 2004 में उन्होंने गूगल में नौकरी शुरू की थी।