Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

कोच्चि। पीएम मोदी को धमकी भरी चिट्‌ठी लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। जेवियर ने केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को भेजे खत में जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था- मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को दो दिन के केरल दौरे पर कोच्चि जा रहे हैं।

पड़ोसी को फंसाना चाहता था, इसलिए चिट्‌ठी लिखी
कोच्चि पुलिस कमिश्नर सेतु रमन के मुताबिक जिस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जेवियर ने निजी दुश्मनी के कारण अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए यह खत लिखा था। जेवियर ने चिट्‌ठी में एनजे जॉनी के साइन किए थे और नीचे फोन नंबर लिखा था। पुलिस ने जॉनी से पूछताछ की तो उसे चिट्‌ठी के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन पड़ोसी जेवियर से झगड़े की बात मानी। एर्नाकुलम के कथरीकादावु के रहने वाले जेवियर को पुलिस ने हैंड राइटिंग की पुष्टि के बाद गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, 2060 जवान तैनात
इधर, प्रधानमंत्री के कोच्चि पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके लिए 2060 पुलिसकर्मियों को तैनाती की है। साथ ही प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रूट पर दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आयुक्त ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री के रोड शो में 15 हजार और युवम-23 इवेंट में 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। युवम-23 में आने वाले प्रतिभागी केवल मोबाइल फोन ला सकेंगे।"