Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 चुनाव आयोग ने पूछा- आपके खिलाफ एक्शन क्यों न लें; कल शाम तक जवाब मांगा

बेंगलुरु। इलेक्शन कमीशन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को नोटिस भेजा है। ये नोटिस प्रियांक के पीएम मोदी को नालायक बताने वाले बयान को लेकर दिया गया है। कमीशन ने कहा है कि प्राथमिक तौर पर देखें तो प्रियांक ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

4 मई की शाम तक देना होगा जवाब
प्रियांक से 4 मई की शाम तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। उन्हें बताना होगा कि उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। प्रियांक के बयान के बाद भाजपा ने इलेक्शन पैनल से उनकी शिकायत की थी।

प्रियांक ने पीएम मोदी को कहा था नालायक
प्रियांक ने 1 मई को कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को नालायक कहा था। उन्होंने कहा था कि मोदी प्रधानमंत्री हैं, आपकी आलोचना तो होगी ही। इसका मतलब यह नहीं कि आप रोते हुए जनता के पास जाएं। दुर्भाग्य से, पीएम हर बार विक्टिम कार्ड खेलते हैं। बेटे के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई दी थी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था- प्रियांक ने ऐसा कुछ नहीं कहा। उन्होंने एक सांसद को लेकर यह टिप्पणी की थी। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये शब्द उनके मुंह में मत डालो। हर जगह यह जानबूझकर हो रहा है।

मल्लिकार्जुन खड़ने ने मोदी को बताया था जहरीला सांप
मल्लिकार्जुन खड़ने ने 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया था। उन्होंने कहा था कि PM मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।