0 विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 5 लोगों ने दम तोड़ा, 51 अस्पताल में भर्ती
विलुप्पुरम/चेन्नई। तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने की दो घटनाओं में बीते तीन दिन के अंदर 14 लोगों की मौत हो गई। विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 5 लोगों ने दम तोड़ा है। 51 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। सीएम एमके स्टालिन ने विल्लुपुरम के एसपी को सस्पेंड करने और चेंगलपट्टू के एसपी के तबादले का आदेश दिया है।
शनिवार शाम विलुप्पुरम के एकियारकुप्पम में मछुआरों के गांव में कुछ लोगों ने अवैध शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इनमें से 5 लोगों की रविवार को और 4 की सोमवार को मौत हो गई। 43 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
इससे पहले शुक्रवार को चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथागम में अवैध जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आठ लोगों का इलाज चल रहा है।
सीएम एमके स्टालिन ने बताया कि शराब के लिए जो काढ़ा बनाया गया था, उसमें मेथेनॉल भी था, जो जहरीला होता है। इसे शराब की सरकारी दुकानों से मिलने वाली बोतलों में भरा गया था।