Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 224 यात्री सवार थे, खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

नई दिल्ली। दिल्ली से सिडनी जा रहा एअर इंडिया का विमान मंगलवार को अचानक बीच हवा में लड़खड़ाने लगा। विमान में 224 पैसेंजर सवार थे। इस दौरान 7 यात्री घायल हो गए।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया का B787-800 विमान VT-ANY AI-302 मंगलवार को दिल्ली से रवाना हुआ था। सिडनी के करीब पहुंचने के दौरान खराब मौसम की वजह से विमान झटके खाने लगा।

हादसे के दौरान घबराए और घायल पैसेंजर्स को क्रू ने फर्स्ट-ऐड दिया। विमान में मौजूद एक डॉक्टर और नर्स ने भी घायलों की मदद की। हालांकि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

डीजीसीआई के अधिकारियों के मुताबिक सिडनी एयरपोर्ट पहुंचने पर 7 घायल यात्रियों का उपचार किया गया। हालांकि किसी को भी अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ी।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन में 224 पैसेंजर्स थे। एयर टर्बुलेंस की वजह से कुछ यात्री घायल हुए थे। विमान सिडनी में सुरक्षित उतर गया था। तीन यात्रियों को चोटें आई थीं, जिनका इलाज किया गया।