अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे निर्जला एकादशी भी कहा जाता है, पर पवित्र पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाकर पुण्य कमाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज पुष्कर आगमन को देखते हुए पुष्कर सरोवर के घाटों खासकर ब्रह्म घाट से ब्रह्मा मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, बावजूद लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं है।
श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में ही निर्जला एकादशी का स्नान कर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की तथा व्रत रखा।