Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जम्मू में कहा-पटना में विपक्षी एकता सिर्फ फोटो सेशन 

श्रीनगर। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता बैठक पर गृह मंत्री अमित शाह ने तंज किया है। जम्मू में शुक्रवार को एक रैली में शाह ने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। कितनी ही पार्टियां मीटिंग में आएं, लेकिन वे कभी साथ नहीं होंगे। विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएंगे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण बंगाल आज भारत के साथ
शाह ने कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में काम किया था। उनके बलिदान के कारण ही आज बंगाल भारत का हिस्सा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि मुखर्जी धारा 370 के खिलाफ 1953 में जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया था। हम सब जानते हैं कि उनकी हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब धारा-370 खत्म हो गई है। उनका सपना पूरा हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिली होगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है।

एनडीए के शासन में 70 प्रतिशत कम हुईं आतंकी घटनाएं
शाह ने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासन में 60 हजार 327 आतंकवादी घटनाएं हुई थीं। एनडीए के 9 साल के शासन में 70% कम आतंकी घटनाएं हुई हैं। आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद 47 महीनों में हड़ताल के लिए केवल 32 कॉल आए, जबकि पथराव में 90% की गिरावट आई। जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने पत्थरों की जगह लैपटॉप और किताबों को ले लिया है।

जम्मू-कश्मीर में पहली बार 1.88 करोड़ पर्यटक पहुंचे
शाह ने कहा कि 2022 में पहली बार 1.88 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए थे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा और मोदी जी के बीच कोई तुलना नहीं है। शाह ने सांबा में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की आधारशिला रखी और लाभार्थियों को गोल्डन हेल्थ कार्ड सौंपा।

श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया
शाह ने श्रीनगर स्थित राजभवन सभागार में शाम 4.30 बजे कई विकास परियोजनाओं का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। शाम 5.30 बजे एसकेआईसीसी श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में शामिल हुए।