
शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के सरईघाट के पास आज एक बस के पलट जाने से 24 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिंडौरी जिले से शहडोल आ रही एक बस के अनूपपुर जिले में सरई घाट पर पलट जाने से 24 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इसमें से दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए शहडोल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को मदद पहुंचाई गई।