0 प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता जमकर हमला बोला
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले का मामला दिल्ली में गरमाया हुआ है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि ईडी जिस शराब घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ में कर रही है, वो करीब 2 हजार 161 करोड़ का घोटाला है। ये पैसा शराब बेचकर राजकोष में जाना चाहिए। लेकिन इसे लूटा गया। ये बिना सरकारी आर्शीवाद के संभव नहीं हो सकता।
रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस इस मामले में जवाब जारी करे। बता दे कि, 4 जुलाई को छत्तीसगढ़ के 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने लूटा है। शराब से हुई लूट में कुछ नेता, कुछ अधिकारी और कुछ अन्य लोग शामिल हैं। इन लोगों ने शराब बेचने के लिए अपने लोगों को रखा। शराब की बिक्री में पैसा कमाने के लिए जाली होलोग्राम बनाया और बेचा। ईडी ने बताया है कि रायपुर का कारोबारी अनवर ढेबर इसमें कमीशन लिया करता था।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, अभी इस मामले में आरोपियों की 121 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में आबकारी विभाग के स्पेशल सचिव एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और त्रिलोक ढिल्लन को मास्टर माइंड बताया है। साथ ही जेल में बंद अरविंद सिंह और नितेश पुरोहित को आरोपी बनाया है।
कांग्रेस या अन्य विपक्षी दल शराब के माध्यम से गलत काम करते हैं ये नया मॉडल है। आगे देखिए होता है क्या है छत्तीसगढ़ में। ये जो पैसा 2 हजार करोड़ लूटा गया है। ये सरकार के पास आता तो गरीबों के लिए काम होता। भारत सरकार से सहयोग नहीं मिलने का हल्ला करते हैं कांग्रेस के लोग, और यहां की राज्य सरकार टैक्स का पैसा लूटती है।
11 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है। चार्जशीट पर 11 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। इस मामले में अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के अफसर त्रिपाठी समेत किसी को भी जमानत नहीं मिली है।