Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राहुल गांधी दिल्ली में पवार से मिले

मुंबई। दिल्ली में एनसीपी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं। कौंन क्या कह रहा है मुझे नहीं पता। किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं। उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं है। पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मुद्दे पर एनसीपी चुनाव आयोग से संपर्क करेगी। आज की बैठक से हमारा हौंसला बढ़ा है।

जब पवार से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 82 हो या 92, उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा। अगर कोई (अजित पवार) मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शरद पवार से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। एनसीपी नेता सोनिया दुहन ने बताया कि राहुल गांधी ने शरद पवार से मिलकर कहा कि कांग्रेस आपके साथ है। पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी फोन पर शरद पवार से बात की है।

एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद एनसीपी नेता पीसी चाको ने बताया कि एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया है। 27 प्रदेश इकाइयां शरद पवार गुट के साथ हैं। मीटिंग में 8 प्रस्ताव पास हुए हैं। सरकार में शामिल होने वाले 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है।
शरद पवार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सवाल किया है कि उन्हें अपने अजित पवार के पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा ठोकने की जानकारी क्यों नहीं दी गई?

अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी बताया
उधर, अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी बता दिया। उन्होंने कहा कि एनसीपी पर किसका अधिकार है, इस पर फैसला करना चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है। ऐसे में पार्टी के किसी नेता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। अजित पवार ने गुरुवार को 40 विधायकों, विधानपार्षदों और सांसदों के समर्थन के साथ एनसीपी के नाम और सिंबल पर दावा किया है। उन्होंने सभी विधायकों के दस्तखत वाले हलफनामे चुनाव आयोग को सौंप दिए।

दिल्ली में अजित-प्रफुल्ल पटेल के पोस्टर हटे
5 जुलाई को शरद पवार को हटाकर अजित पवार खुद एनसीपी के अध्यक्ष बन गए थे। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार दिल्ली में एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक की। शरद पवार के दिल्ली पहुंचने से पहले राजधानी में लगे वो पोस्टर हटा दिए गए, जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो लगे थे। दिल्ली में नए पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें अजित-प्रफुल्ल पटेल नहीं हैं। कुछ पोस्टर ऐसे भी हैं, जिनमें कटप्पा के बाहुबली को मारने का सीन है। लिखा गया है- गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी।

tranding