
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता छगन भुजबल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को राज्य के महाड इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम प्रशांत पाटिल है, जो कथित तौर पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की पार्टी से जुड़ा है। हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए श्री भुजबल को सोमवार को उस वक्त जान से मारने की धमकी मिली जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके में थे।