Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 टक्कर के बाद चकनाचूर हो गई कार 

सागर। सागर में ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सानौधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जबकि ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे में एक शख्स घायल हुआ है। जिसे सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी कार सवार थे। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। 7 लोग कार से सागर से शाहपुर डैम में मछलियों को दाना डालने जा रहे थे। इसी दौरान सानौधा की ओर से आ रहे ट्रक से से कार भिड़ गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक सड़क किनारे खंती में उतर गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे में इन लोगों की गई जान
1. मुकेश रैकवार (28) 2. पंकज रैकवार (35) 3. ब्रजेश ठाकुर (30) 4. अर्पित जैन (30) 5. गणेश रैकवार (45) 6. पवन रैकवार (35)। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।​​​​​​

शाहपुरा जा रहे थे कार सवार
कार सवार सभी लोग सागर से शाहपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे शाहपुर डैम में मछलियों को दाना डालने जा रहे थे। तभी सानौधा की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।