Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मणिपुर मामले पर राष्ट्रपति से मिले इंडिया गठबंधन के सदस्य

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के 10वें दिन (2 अगस्त को) लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे। वे लोकसभा में विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे से नाराज थे, इसलिए उन्होंने सदन आने से इनकार कर दिया। उनकी जगह आंध्र प्रदेश के राजमपेट से सांसद पीवी मिधुन रेड्‌डी ने लोकसभा की कार्यवाही संभाली।

जानकारी के मुताबिक ओम बिड़ला तब तक संसद नहीं आएंगे जब तक विपक्ष हंगामा करना बंद नहीं करता। लोकसभा में मंगलवार को दिल्ली ऑर्डिनेंस पेश हुआ था। आज इस पर चर्चा होनी थी, लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक, फिर 3 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते हुए 60 नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद इंडिया गठबंधन के सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे। राज्यसभा में प्राइवेट सेक्टर को लिथियम सहित 12 परमाणु खनिजों में से छह और सोने-चांदी के खनन की अनुमति देने वाला बिल बुधवार को पास हो गया। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने माइन्स और मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) बिल पेश किया था। लोकसभा इसे पिछले महीने ही पास कर चुकी है।

इसके अलावा फॉरेस्ट (कंजरवेशन) अमेडमेंट बिल 2023 भी पास कर दिया। इससे देश की सीमाओं के 100 किमी के भीतर की जमीन को संरक्षण कानूनों से छूट मिल जाएगी। इस जमीन पर अब जू, सफारी और इको टूरिज्म सुविधाएं शुरू की जा सकेंगी। यह बिल भी पिछले महीने लोकसभा से पास हो गया था। आज राज्यसभा में जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा करके उसे पास कराया जाना है।

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- हम चाहते हैं पीएम मणिपुर जाएं
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम चाहते हैं कि पीएम मणिपुर का दौरा करें और वहां शांति बहाली के लिए कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, जिससे पीएम बच रहे हैं। हमने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। खड़गे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे अलग-अलग समुदाय से दो मणिपुरी महिलाओं को राज्यसभा के लिए नामांकित करें, ताकि राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की दिशा में सही कदम उठाए जा सकें।

अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक बहस होगी
बीते दिन संसद में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त के बीच बहस होगी। संभावना है कि पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दें।