Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 लश्कर आतंकियों के लिए काम करते थे
0 पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी (बारामूला) में 18 अगस्त (शुक्रवार) को सुरक्षाबलों ने दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया। इसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग पाकिस्तानी हैंडलर्स के लिए काम करते थे और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार किए गए लोग हथियार और गोला-बारूद की तस्करी में भी शामिल थे।

एसएसपी आमोद नागपुरे के मुताबिक, लश्कर से जुड़े 8 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इन लोगों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। इन पर गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए एक्ट) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नागपुरे ने बताया, 8 अगस्त को उरी के चुरुंदा इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा था, जो वहां घूम रहा था। जब सिक्योरिटी फोर्सेस ने उस पर नजर रखी तो वह भागा, लेकिन बाद में पकड़ लिया गया। उसका नाम अवान है। उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद किए और तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

अवान ने अपने साथियों के बारे में बताया
अवान ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खतना के बारे में बताया। ये दोनों चुरुंदा के रहने वाले हैं। अहमद और सादिक से पूछताछ होने पर दोनों के पास से दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्टल, पिस्टल की मैगजीन और चार जिंदा कारतूस मिले। इसी तरह 11 अगस्त को पोवारियां थाजल उरी में नाके पर चैकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर और इसमें सवार चार अन्य लोगों ने बताया कि वे मेडिकल इमरजेंसी के लिए अस्पताल जा रहे हैं। नाका पार्टी को शक हुआ तो उन्होंने पड़ताल की। जांच में चारि ग्रेनेड, दो पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और 50 हजार कैश बरामद किया गया। इन लोगों की पहचान तारजू सोपोर के अख्तर भट, चुरुंदा उरी के मोहम्मद असलम खतना, जाबला उरी के मुनीर अहमद, क्रांकशिवन के मुदस्सिर यूसुफ गोकनो और हरदूशिवा के बिलाल डार के रूप में हुई। ये लोग हथियारों को सीमा पार अपने हैंडलर्स को देते थे, जहां से ये सामान लश्कर तक पहुंचता था।

कुपवाड़ा में जॉइंट ऑपरेशन में कई हथियार बरामद

इधर, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शुक्रवार को भारतीय सेना, BSF और कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 5 AK राइफल, 7 पिस्तौल, 4 हथगोले समेत भारी मात्रा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह जानकारी भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने शेयर की। इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के चोटीगाम इलाके में रहने वाले मोहम्मद यूसुफ वानी के घर तलाशी जारी है। वानी पेशे से किसान है।