Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 शरद पवार विपक्ष के साथ होंगे, अजित भाजपा-शिवसेना शिंदे गुट के साथ बैठक करेंगे

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होने वाली है।

इस बीच एनडीए की महाराष्ट्र यूनिट ने भी इसी दिन यानी 1 सितंबर को मीटिंग करने की घोषणा की है। हालांकि इसमें महाराष्ट्र सरकार में शामिल एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना, भाजपा और अजित पवार का एनसीपी गुट ही शामिल होगा।

एनसीपी में फूट के बाद एक तरफ जहां शरद पवार विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे, वहीं उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का गुट सत्ता पक्ष के साथ बैठक करेगा। एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक सुनिल तटकरे ने मंगलवार (29 अगस्त) को इसकी जानकारी दी।

एक ही दिन बैठक क्यों?
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता 31 अगस्त को मुंबई में जुटेंगे। इस दिन महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर होस्ट करेंगे। इसके अगले दिन सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी। इसमें 26 दलों के शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की हुई बैठक में शामिल नॉर्थ-ईस्ट के कुछ दल भी विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल होंगे। इधर, सुनील तटकरे से जब पूछा गया कि एक सितंबर को ही एनडीए की बैठक क्यों हो रही है। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी मीटिंग पिछले मानसून सत्र के पहले से तय थी, इसलिए मीटिंग की टाइमिंग को लेकर सवाल नही करना चाहिए। इससे पहले दिल्ली में 18 जुलाई को एनडीए के नेताओं की बैठक दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हो चुकी है। इसमें 38 दल शामिल हुए थे। ये बैठक भी विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से ठीक एक दिन पहले हुई थी।