Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 एयर रिस्ट्रिक्शन का हवाला दिया, गृह मंत्रालय ने कहा- स्टेट एयरक्राफ्ट्स पर रोक नहीं
नई दिल्ली/ राजस्थान/छत्तीसगढ़। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज ​​​​​जी20 में आए मेहमानों के लिए डिनर होस्ट किया है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया गया है। इस बीच कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी डिनर में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गृह मंत्रालय ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी है, इसलिए वे जी20 डिनर प्रोग्राम में शामिल नहीं होंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि ​​​​​जी20 समिट को लेकर दिल्ली और आसपास हवाई यात्रा पर बंदिशों की वजह से वे नहीं आ पाएंगे।

इस पर गृह मंत्रालय ने इन आरोपों का खंडन किया है। गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर सफाई देते हुए बताया कि फ्लाइट परमिशन के लिए हमें चार रिक्वेस्ट मिले थे। हमने सभी अप्रूव कर दिए थे। वहीं गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर कहा कि दिल्ली में ​​​​​जी20 की मीटिंग को लेकर 8 से 11 सितंबर तक कड़ी हवाई सुरक्षा है, पर राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के विमान से यात्रा की अनुमति है। प्राइवेट चार्टर्ड विमान के लिए गृह मंत्रालय से विशेष अनुमति लेनी होगी।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की नाराजगी के बीच आया फैसला कांग्रेस के दोनों मुख्यमंत्रियों का ​​​​​जी20 डिनर में न जाने का फैसला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर पार्टी में नहीं बुलाने पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है। राहुल गांधी ने 8 सितंबर को ब्रुसेल्स में केंद्र के इस फैसले की आलोचना की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर में आमंत्रित नहीं करने पर कहा कि यह केवल वहीं हो सकता है जहां कोई लोकतंत्र नहीं है। अभी ऐसी स्थिति नहीं है, जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाए। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर में ना बुलाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष की असहमति का सम्मान किया जाना चाहिए।