0 लापरवाही के चलते निर्णय
हैदराबाद। भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को तेलंगाना के 20 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इन 20 अफसरों में 4 कलेक्टर, 3 पुलिस कमीश्नर, 10 एसपी भी शामिल हैं। आयोग ने यह निर्णय तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते लिया है। आयोग ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के चलते इन अफसरों का तबादला किया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन अधिकारियों से अपना पद तुरंत छोड़ने और सभी जिम्मेदारियों को कलेक्टरेट, कमीश्नरेट और एसपी ऑफिस के अपने जूनियर अफसर को देने को कहा है। साथ ही आयोग ने कहा कि ट्रासंफर किए गए अधिकारियों को 5 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी प्रकार का चुनावी काम नहीं दिया जाएगा।
इन अधिकारियों की मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव असंभव: निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों की मौजूदगी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं होगा। आयोग ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पक्षपातपूर्ण रवैये वाले अधिकारियों के प्रति आयोग का कड़ा रुख है और उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के ट्रांसफर का निर्णय, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के दौरे के दौरान हुई इन अधिकारियों की लापरवाही के चलते लिया गया है।
नए अधिकारियों की नियुक्ति आयोग करेगा
आयोग ने चीफ सेक्रेटरी शांति कुमारी को निर्देश दिए हैं कि 12 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल सभी कलेक्टर ऑफिस के लिए और तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल सभी पुलिस कमीश्नरेट और एसपी ऑफिस के लिए उपलब्ध कराएं। आयोग इन पैनलों में से एक अधिकारी की नियुक्ति ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की जगह पर करेगा।
मध्यप्रदेश में हो चुके हैं ट्रांसफर
निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू की। मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के तीन दिनों के अंदर ही ECI ने 4 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को मंत्रालय में तैनात कर किया है। जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड एसपी मनीष खत्री को एआईजी पीएचक्यू भेज दिया है। कांग्रेस ने इन अधिकारियों के खिलाफ चुनाव प्रभावित करने की शिकायत की थी।
छत्तीसगढ़ में भी तबादले हुए
आयोग ने छत्तीसगढ़ के 2 कलेक्टर, 3 पुलिस अधीक्षकों और मंत्रालय के विशेष सचिव मनोज सोनी को उनके पद से हटा दिया है। दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा को भी हटाया गया है। इनके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटा दिया गया है।
तेलंगाना में इन 20 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ
टीके श्रीदेवी, कमीश्नर, कमर्शियल टैक्स
मो. मुशर्रफ अली, निदेशक, एक्साइज
के. श्रीनिवास राजू, सचिव, ट्रांसपोर्ट
सीवी आनंद, पुलिस कमीश्नर, हैदराबाद
वी. रंगानाथ, पुलिस कमीश्नर, वारांगल
वी. सत्यनारायण, पुलिस कमीश्नर, निजामाबाद
एस. हरीश, कलेक्टर, रंगारेड्डी
अमोय कुमार, कलेक्टर, मेडचल-मलकजगिरि
टी. विजयकृष्ण रेड्डी, कलेक्टर, यदाद्री-भोंगीर
के. वरुण रेड्डी, कलेक्टर, निर्मल
एम. रमण कुमार, SP, संगारेड्डी
बी. श्रीनिवास रेड्डी, SP, कामारेड्डी
ए. भास्कर, SP, जगित्याल
के. नरसिम्हा, SP, महबूबनगर
के. मनोहर, SP, नगरकुर्नूल
जी. चंद्रमोहन, SP, महबूबाबाद
के. सृजना, SP, जोगुलाम्बा-गडवाल
एन. वेकंटेश्वरलू, SP, नारायणपेट
पी. करुणाकर, SP, जयशंकर भूपालपल्ली
राजेंद्र प्रसाद, SP, सूर्यपेट