0 विदेश मंत्री ने कहा-वीजा सर्विस शुरू करेंगे, लेकिन डिप्लोमैट्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और कनाडा के रिश्ते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हम वीजा सर्विस शुरू करेंगे, लेकिन हमारी प्राथमिकता डिप्लोमैट्स की सुरक्षा है। जयशंकर ने रविवार 22 अक्टूबर को कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव-2023 के समापन समारोह में ये बातें कहीं।
इस दौरान जयशंकर ने भारत-कनाडा के बीच चल रहे तनाव और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रही जंग के बारे में भी चर्चा की। दरअसल, कनाडा ने भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी।
कनाडा के साथ रिश्ते अभी कठिन दौर से गुजर रहे
एस. जयशंकर ने कहा कि भारत-कनाडा के रिश्ते अभी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हमारी समस्या कनाडा की राजनीति के कुछ हिस्सों से हैं। अभी लोगों की सबसे बड़ी चिंता वीजा को लेकर है। कुछ हफ्ते पहले हमने कनाडा में वीजा जारी करना बंद कर दिया था, क्योंकि हमारे राजनयिकों के लिए वीजा जारी करने के लिए काम पर जाना सेफ नहीं था। अगर हमें कनाडा में अपने डिप्लोमैट्स के सुरक्षा की संभावना दिखेगी तो हम वहां फिर से वीजा जारी करना शुरू कर देंगे।
दुनियाभर में चल रहे संघर्ष से अस्थिरता बनी हुई है
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे संघर्ष की वजह से एक अस्थिरता बनी हुई है। हम रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ये अनुभव कर चुके हैं। युद्ध का प्रभाव अभी मिडिल ईस्ट में क्या हो रहा है? यह अभी भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। अलग-अलग क्षेत्रों में छोटी-छोटी घटनाएं हो रही हैं, उनका प्रभाव तो पड़ता ही है।
बाइपोलर वर्ल्ड दुनिया का पुराना इतिहास है
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि बाइपोलर (द्विध्रुवीय) वर्ल्ड दुनिया का पुराना इतिहास है। अमेरिका और सोवियत संघ जब दो ध्रुव थे, उस समय भी द्विध्रुवीय दुनिया काफी दूर थी। मुझे नहीं लगता कि अमेरिका और चीन वास्तव में दो ध्रुव बन सकेंगे। मुझे लगता है कि बहुत सारी ताकतें हैं, जिनका खासा असर है।