Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में पहले फेज का मतदान हो रहा है, वहीं दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के भिभोरी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां उनसे मीडिया ने पाटन में कका और भतीजे पर कौन भारी पूछने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि रिश्ते में हम बाप लगते हैं।

ये जितना गाली देंगे, उतना ही फायदा होगा
बेमेतरा में सीएम बघेल ने महादेव एप को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर कहा कि चुनावी माहौल है। 17 तारीख देखिएगा अभी तो और बहुत सारे वीडियो आएंगे, बहुत सारी कहानियां आएंगी। देखिए और आनंद लीजिए। उन्होंने कहा कि इनकी गाली और कान की बाली। ये जितने गाली देंगे, उतना ही फायदा हमें होगा। को जनता जवाब देगी।

बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं
इसके अलावा सीएम बघेल ने बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि शुरू से हम किसानों और मजदूरों के साथ रहे हैं। बीजेपी ने 2100 में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन 2100 नहीं दिए। 300 बोनस देने को बोली, लेकिन वह भी किसानों को नहीं दिए। इनकी गारंटी की कोई गारंटी नहीं है।

विधायकों के खरीद फ़रोख़्त का डर
साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिए विधायकों के खरीद फरोख़्त भी कर सकती है, लेकिन किसान मजदूर कह रहे हैं कि इस 80 पार, जिससे खरीद फरोख़्त की नौबत न आए।

पाटन में हाईप्रोफाइल मुकाबला
दरअसल, पाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा सांसद विजय बघेल के बीच सीधी टक्कर है। भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच चाचा-भतीजा का रिश्ता हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था। इसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हरा दिया। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विजय बघेल को मौका नहीं दिया। उन्हें बीजेपी से दुर्ग लोकसभा सीट से टिकट दिया गया और वे कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी अंतर से हराकर दुर्ग के सांसद बने। अब 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भूपेश बघेल और विजय बघेल आमने-सामने हैं।