Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 4 सीट बीजेपी और 2 सीट कांग्रेस जीती
दुर्ग। दुर्ग जिले की 6 सीटों पर शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में काउंटिंग हुई। जिले की 4 सीट पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस जीती है। पिछली बार केवल एक सीट ही बीजेपी जीत पाई थी। सीएम भूपेश बघेल तो विजयी रहे, लेकिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हार गए हैं।

जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 93 प्रत्याशी मैदान में थे। दुर्ग ग्रामीण में 14 प्रत्याशी, दुर्ग शहर में 23 प्रत्याशी, भिलाई नगर में 13 प्रत्याशी और पाटन में 16 प्रत्याशी, अहिवारा में 10 प्रत्याशी और वैशाली नगर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने थे।

19 राउंड में हुई मतगणना
काउंटिंग के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए थे। पाटन विधानसभा की मतगणना 18 राउंड, दुर्ग ग्रामीण 17 राउंड, दुर्ग शहर 16 राउंड, भिलाई नगर 12 राउंड, वैशाली नगर 18 राउंड और अहिवारा की मतगणना 19 राउंड में गिनती हुई।

सीएम के विधानसभा क्षेत्र सेलूद में टोना टोटका हुआ
पाटन विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम सेलूद के मुख़्य चौक में रात में किसी ने टोना टोटका किया है। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। चौक के बीचो-बीच ज्योति कलश वाले मटके को उल्टा रखकर बाहर अंडा फोड़ा गया है। वहीं मटके के अंदर कोयला चांवल और अन्य चीजें रखी गई है। इसी प्रकार टोटका 16 नवंबर को मतदान के एक दिन पहले रात में किया गया था। वही आज परिणाम के एक दिन पहले टोटका किया गया है।

दुर्ग जिले की 4 सीट पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस जीती

सीट जीते, कितने वोट से हारे
भिलाई नगर कांग्रेस के देंवेंद्र यादव 1264 वोट से जीते प्रेम प्रकाश पांडेय (बीजेपी)
पाटन कांग्रेस के भूपेश बघेल 19723 वोटों से जीते विजय बघेल (बीजेपी)
दुर्ग ग्रामीण बीजेपी के ललित चंद्राकर 15559 वोटों से जीते ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस)
दुर्ग शहर बीजेपी के गजेंद्र यादव 44709 वोटों से जीते अरुण वोरा (कांग्रेस)
अहिवारा बीजेपी के डोमन लाल कोर्सेवाड़ा 25073 वोटों से जीते निर्मल कोसरे (कांग्रेस)
वैशाली नगर बीजेपी के रितेश सेन 40074 वोटों से जीते मुकेश चंद्राकर (कांग्रेस)