0 2 जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर
0 सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया था बम
सुकमा। सुकमा जिले के सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सोमवार को 4 जवान घायल हो गए हैं। इनमें से 2 जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। एयरलिफ्ट किए गए 2 जवानों में एक कोबरा और एक सीआरपीएफ का है। मामला किस्टाराम थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, डब्बामरका कैंप से जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ 217वीं वाहिनी और कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी निकली थी। ये जवान सालोतोंग में रोड निर्माण के दौरान सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में 4 जवान आ गए।
एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया
घायल हुए 4 जवानों 2 की हालत गंभीर है। इनमें 1 कोबरा और एक सीआरपीएफ के जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। यहां दोनों जवानों का इलाज जारी है। घायल हुए 4 जवानों में डीआरजी के लक्ष्मण टेंटन और के. भीमा हैं। वहीं मंतु कुमार और अरुण एम कार्तिक का रायपुर में इलाज जारी है।