Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सर्वदलीय बैठक में जानकारी दी
0 अधीर रंजन बोले- हमले की जानकारी थी, फिर भी चूक हुई

नई दिल्ली। देश की संसद में सुरक्षा चूक को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बुधवार शाम 4 बजे सभी पार्टियों के साथ मीटिंग की। इसमें उन्होंने बताया कि संसद की सुरक्षा चूक को लेकर वे गृह मंत्रालय को लेटर लिखेंगे। लोकसभा स्पीकर ने सदन में हुई घटना पर चिंता व्यक्ति की।

सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जो दो लोग विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदे थे, उनमें एक युवक भाजपा सांसद का गेस्ट बनकर आया था। युवकों ने सदन में पीले रंग का धुआं फैला दिया था। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि कुछ आतंकी संगठन 13 दिसंबर को संसद पर हमला कर सकते हैं। केंद्र सरकार को इसकी जानकारी थी। फिर भी इस तरह की चूक हुई। हमने स्पीकर से इस घटना की जांच का अनुरोध किया है।

कांग्रेस ने सुरक्षा चूक पर केंद्र से जवाब मांगा
संसद में सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- गृह मंत्री अमित शाह को दोनों सदनों में आकर इस घटना पर बयान देना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सरकार इसे बहुत गंभीरता से लेगी।

एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जो दो लोग लोकसभा की कार्यवाही के दौरान घुसे, उनका नाम मनोरंजन और सागर है। दोनों युवक सांसद विजिटर पास पर सदन में आए थे। वहीं, सदन के बाहर जिस महिला और पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा, उनका नाम नीलम और अमोल है। सुरक्षाकर्मियों ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए।

संसद के अंदर विजिटर्स की एंट्री बंद की गई
संसद में सुरक्षा चूक की घटना के बाद विजिटर्स की एंट्री रोक दी गई है। विजिटर्स पास लेकर आए लोगों को रिसेप्शन एरिया से वापस भेज दिया गया। आज सुबह कई सांसदों की पत्नी संसद की नई बिल्डिंग देखने आई थीं। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि विजिटर्स एंट्री रोकने को लेकर अब तक कोई लिखित निर्देश नहीं आया है। आमतौर पर विजिटर पास दो घंटे के लिए जारी किए जाते हैं।