Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 लालू, खरगे और पवार के साथ वर्चुअल मीटिंग की
0 सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली/पटना। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन के 4 बड़े नेताओं ने बुधवार को वर्चुअल मीटिंग की है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार शामिल हुए। 

सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई है। इसके अलावा नीतीश कुमार काे इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने को लेकर भी इन नेताओं के बीच चर्चा हुई। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही नीतीश को संयोजक बनाए जाने की घोषणा हो सकती है।

यह अहम बैठक बिहार से जुड़ी कई सियासी अटकलों के बीच हुई है। क्या बिहार में बड़ा सियासी उलट फेर होने वाला है? क्या तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी कार्रवाई कर सकती है? क्या नीतीश कुमार इंडिया के संयोजक बनाए जा सकते हैं? 28 दिसंबर के बाद से ही सियासी गलियारों में ऐसी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

दरअसल जब से पार्टी की कमान ललन सिंह से वापस नीतीश कुमार ने अपने हाथ में ली है, इस बात की चर्चा भी तेज हुई है कि नीतीश कुमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में आज की इस वर्चुअल बैठक के मायने और भी बढ़ जाते हैं। हालांकि, तेजस्वी यादव ने ऐसी किसी बैठक से इनकार किया है।

क्या नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक बन सकते हैं?
गैर बीजेपी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का श्रेय बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जाता है। जून में हुई पहली बैठक से ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि नीतीश कुमार गठबंधन का चेहरा या संयोजक बनाए जा सकते हैं, लेकिन जून से लेकर 19 दिसंबर तक हुई 4 बैठकों में इसकी घोषणा नहीं हो पाई। चौथी बैठक में तो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव पेश कर दिया। इसके बाद अचानक नीतीश कुमार एक्शन में आ गए। उन्होंने न केवल पार्टी की बागडोर अपने हाथ में ली। बल्कि इंडि अलायंस में सीट बंटवारे से लेकर कैंडिडेट सिलेक्शन का अधिकार भी अपने जिम्मे लिया। पॉलिटिकल एक्सपर्ट की मानें तो इस निर्णय से नीतीश कुमार ने एक साथ कई निशाना साधने की कोशिश की है। अब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 5वें दिन 3 जनवरी को वर्चुअली इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इसकी पहल खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस भी इसके लिए राजी हो गए हैं। हालांकि नीतीश इस पद के लिए अब कितने राजी हैं। ये बैठक के बाद ही तय हो पाएगा।

लालू यादव का ये मकड़ जाल है: गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव का ये मकड़ जाल है। वह नीतीश कुमार को मकड़ जाल में फंसाकर रखना चाहते हैं। उनका पहला प्रयोग है कि वह किसी ढंग से नीतीश कुमार को संयोजक बना दें ताकि वो हमारे गठबंधन में रहें और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना दें। तब तक वो तैयारी करेंगे कि कैसे नीतीश कुमार की पार्टी को तोड़ कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए।