0 देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यू 1.98 लाख करोड़ रुपए गिरी
मुंबई। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 1,10,134.58 करोड़ रुपए गिरा है। अब कंपनी का मार्केट कैप 14.16 लाख करोड़ रुपए रह गया है। एक हफ्ते पहले यह 15.26 लाख करोड़ रुपए था।
इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन में कंबाइन रूप से 1.98 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई। टीसीएस के अलावा टेक कंपनी इंफोसिस और एफएमसीजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इस दौरान 52,291.05 करोड़ रुपए और 16,834.82 करोड़ रुपए की कमी आई है।
वहीं, वैल्यूएशन के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप इस एक हफ्ते में 49,152.89 करोड़ रुपए बढ़कर 19.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन ने बढ़ोतरी हुई है।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 188.51 अंकों की तेजी रही थी
पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 188.51 पॉइंट्स या 0.25% की तेजी रही थी। वहीं, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 मार्च को सेंसेक्स 190 अंक की बढ़कर 72,831 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, ये 22,096 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली थी।