Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बिल पास कराने ठेकेदार से मांग रहा था 12% कमीशन

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने पीएचई विभाग के एसडीओ को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बिल पास कराने के लिए ठेकेदार से पैसों की मांग की थी। शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर के ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी ने शिकायत में बताया कि छुईखदान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ राजेश मडावे करीब 2 साल से प्रताड़ित कर रहे थे। विभाग का टेंडर लिया था। जिसका बकाया बिल पास करवाने के एवज में एसडीओ राजेश ने 12% कमीशन की मांग की थी।

2% और कमीशन देने बना रहा था दबाव
ठेकेदार उसे 10 प्रतिशत कमीशन देने को तैयार था। लेकिन एसडीओ 2% अतिरिक्त कमीशन देने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर उसने 23 जनवरी 2024 को एसीबी में शिकायत की थी। जिसके बाद एसीबी ने जांच शुरू की।

ट्रैप कर एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने ट्रैप करने के लिए ठेकेदार को पैसे देने के लिए भेजा। आज ठेकेदार प्रवीण ने जैसे ही डेढ़ लाख रुपए एसडीओ राजेश मडावे को दिए, वैसे ही टीम ने दबिश देकर उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी एसडीओ को गिरफ्तार कर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।