Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 11 अप्रैल तक जवाब मांगा
0 बैतूल से बीएसपी उम्मीदवार की हार्टअटैक से मौत

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसी) ने मंगलवार 9 अप्रैल को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया। आयोग ने सुरजेवाला से 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है। सुरजेवाला ने हाल ही में भाजपा नेता और मथुरा से कैंडिडेट हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष से भी एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी नेता सभाओं या सार्वजनिक रूप से बयान देते समय महिलाओं को लेकर असभ्य टिप्पणी न करें। चुनाव प्रचार के दौरान किसी को भी महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।

इससे पहले सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा था- पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा था कि हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की है। वे हमारी बहू हैं। वीडियो एडिट कर चलाया गया है। भाजपा ने कई बार महिला नेताओं का अपमान करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा खुद महिला-विरोधी है, इसलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्मे से देखती-समझती है और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है। वहीं, बैतूल के बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार अशोक भलावी (50) की हार्टअटैक से मौत हो गई। मंगलवार 9 अप्रैल को दोपहर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अशोक 2019 में भी बीएसपी के टिकट पर ही यहां से चुनाव लड़े थे। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि अशोक भलावी की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। जो भी निर्देश मिलेंगे, वैसी कार्यवाही की जाएगी।