Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राहुल के नाम से ऑनलाइन नामांकन फॉर्म खरीदा
0 कल नॉमिनेशन की आखिरी तारीख

लखनऊ। अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव लड़ना लगभग तय है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी के नाम से अमेठी से ऑनलाइन नामांकन फॉर्म खरीदा गया है। वह कल नामांकन कर सकते हैं। गुरुवार सुबह को अमेठी पहुंचे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां उनके ही लिए है। किसी दूसरे व्यक्ति के लिए नहीं। गुरुवार को गांधी परिवार के नामांकन का काम देखने वाले वकील केसी कौशिक पहले रायबरेली और फिर अमेठी पहुंचे। ऐसे में कयास यह भी है कि प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं।

यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के को-कोऑर्डिनेटर विकास अग्रहरि ने भी बुधवार रात सोशल मीडिया पर 3 मई को राहुल के नामांकन का पोस्टर पोस्ट किया।

अमेठी-रायबरेली सीट पर शुक्रवार 3 बजे तक नामांकन की आखिरी तारीख है। यानी, आज के कुछ घंटे और कल का दिन ही बचा है। लेकिन पार्टी चुप्पी साधे है। अब तक कोई ऐलान नहीं किया है।

अमेठी में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा-तैयारियां पूरी, राहुल गांधी लड़ेंगे
अमेठी में कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। तैयारियां पूरी हो गई है। राहुल की ऐतिहासिक जीत होगी। अमेठी में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में हैं। रायबरेली से गांधी परिवार वकील केसी कौशिक और सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा अमेठी कांग्रेस कार्यालय पहुंचने का कार्यक्रम है।