Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का इस्तीफा मंजूर
0 भाजपा के पास हैं 10 पार्षद

खैरागढ़। खैरागढ़ नगर पालिका के कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं राजपत्र अधिसूचना में इसका प्रकाशन भी कर दिया गया है। इसके बाद खैरागढ़ कांग्रेस की शहर सरकार अब गिर गई है। नगर पालिका में बीजेपी के पास अब 10 पार्षद हैं, वहीं कांग्रेस के पास 9 पार्षद हैं। बता दें कि फरवरी महीने में इस मामले ने खूब सियासी सुर्खियां बटोरी थी।

इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

13 फरवरी को दिया था इस्तीफा, फिर पार्टी के दबाव में मारी पलटी
दरअसल, 13 फरवरी को शैलेंद्र वर्मा ने गुपचुप तरीके से नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी। लेकिन जब 17 फरवरी को स्थानीय मीडिया को कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष के इस्तीफे की खबर की जानकारी हुई। पार्टी के दबाव में शैलेंद्र वर्मा ने पलटी मार दी।

फर्जी हस्ताक्षर और लेटरपैड के दुरुपयोग का मामला दर्ज कराया था
वहीं आनन-फानन में शैलेंद्र वर्मा ने फर्जी हस्ताक्षर और लेटरपैड के दुरुपयोग का मामला खैरागढ़ थाने में दर्ज करवा दिया। इसके बाद खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के साथ शैलेंद्र वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे की बात को फर्जी बता था। इस मामले को लेकर शैलेंद्र वर्मा उच्च न्यायालय भी गए लेकिन वहां भी उन्हें बुरी तरह से हार मिली।

हाईकोर्ट ने शैलेंद्र ​​​​​​​वर्मा पर 10 हजार रुपए का ठोंका था जुर्माना
गौरतलब है कि पूरे मामले में राहत पाने शैलेन्द्र वर्मा ने मामला उच्च न्यायालय बिलासपुर में भी लगाया था। जहां न्यायालय नगरीय प्रशासन विभाग को एक महीने में इस मामले में उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। महीने भर की कार्रवाई पूरी होने के पहले ही दोबारा उच्च न्यायालय में याचिका लगाए जाने पर हाईकोर्ट ने शैलेंद्र ​​​​​​​वर्मा पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका था।

नगरपालिका में गिरी कांग्रेस की सरकार
खैरागढ़ नगरपालिका में दिसंबर 2021 में निकाय चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस को 10 और भाजपा को 10 पार्षद मिले थे। दोनों पक्ष में बराबरी के पार्षद आने से लॉटरी सिस्टम से कांग्रेस के शैलेंद्र वर्मा को अध्यक्ष चुना गया था। वर्तमान में शैलेंद्र के इस्तीफे की मंज़ूरी होने के बाद कांग्रेस के नौ और भाजपा के दस पार्षद खैरागढ़ नगर पालिका में हो गए हैं।

हाईकोर्ट के फैसले को करेंगे चैलेंजः शैलेन्द्र वर्मा​​​​​​​
वहीं पूरे मामले को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष खैरागढ़ शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को वो फिर से चैलेंज करेंगें। माननीय उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के आधार पर कार्रवाई की मांग करेंगें ।