0 कहा- कांग्रेस की सोच है बजट का 15% अल्पसंख्यकों पर खर्च हो
0 नकली शिवसेना-एनसीपी का कांग्रेस में विलय पक्का
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के डिंडोरी में जनसभा की। उन्होंने कहा कि आज मोदी गरीब को पक्के घर दे रहा है, बिजली कनेक्शन, हर घर जल, उज्ज्वला का गैस कनेक्शन दे रहा है। हमने कभी किसी का धर्म नहीं देखा। सबके लिए योजनाएं बनाईं, सबको योजनाओं का लाभ दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15% सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा। धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बांटा और आज भी वो धर्म के आधार पर भांति-भांति के बंटवारे करने में लगे हुए हैं।
नकली शिवसेना ने कांग्रेस का रास्ता चुना
मोदी ने कहा कि बालासाहेब का मानना था कि जिस दिन शिवसेना कांग्रेस की राह पर चलने लगेगी, उस दिन उनकी शिवसेना का अंत हो जाएगा। आज यह जो विनाश हो रहा है, यह बालासाहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा। बालासाहेब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। यह सपना पूरा हुआ, लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है। कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। नकली शिवसेना ने भी वही रास्ता चुना। कांग्रेस के लोग मंदिर को लेकर बकवास कर रहे हैं। नकली शिवसेना पूरी तरह से चुप है। उनकी साझेदारी पाप की साझेदारी है और उनका पाप पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है। चार चरणों के चुनाव में जनता ने उन्हें हर तरफ से हरा दिया है।पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव कड़े और बड़े फैसले लेने वाले प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि ये नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी इसका कांग्रेस में विलय होना पक्का हैं। नकली शिवसेना ने बाला साहेब के सपने को चूर-चूर कर दिया। बाला साहेब का सपना था, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, जम्मू कश्मीर से 370 खत्म हो। यह सपना पूरा हुआ, लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है।
राम मंदिर और सावरकर का किया जिक्र
उन्होंने उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना पर सियासी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठोकर मारी. नकली शिव सेना ने भी वही रास्ता चुना।कांग्रेस वाले राम मंदिर को लेकर अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं और नकली शिवसेना एकदम चुप हैं। इनकी पार्टनरशिप पाप की पार्टनरशिप हैं। कांग्रेस सावरकर जी को गालियां देती है। नकली शिवसेना में अहंकार इतना आ गया है कि महाराष्ट्र की भावना की भी कद्र नहीं है, नकली शिव सेना घुटनों पर आ गई है।