Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 10वीं में 40 फीसदी से ज्यादा छात्र इस बार फेल हुए 

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया। 10वीं में 54.39 प्रतिशत और 12वीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट में मामूली बढ़ोतरी हुई है। हालांकि 10वीं का रिजल्ट लगातार बढ़ा है, फिर भी 40 फीसदी से ज्यादा छात्र इस बार फेल हुए हैं।

पिछली बार की तुलना में दसवीं का रिजल्ट 0.30 और बारहवीं का 0.57 फीसदी बढ़ा है। इसी तरह दसवीं में 5551 और बारहवीं में 8622 छात्र 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल करने में कामयाब रहे। इन्हें फर्स्ट डिवीजन मिला है।

10वीं में 4 नकल प्रकरण
दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 38405 छात्र शामिल थे। इसमें 38396 छात्रों के नतीजे घोषित किए गए। कुल 20884 छात्र पास हुए है। इस बार 5551 (14.45%) छात्र फर्स्ट, 8438 (21.97%) सेकंड और 6750 (17.50%) थर्ड डिवीजन से पास हुए। 145 छात्र पास श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। 9 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं, इनमें 4 नकल प्रकरण शामिल हैं।

12वीं में 13 छात्रों के रिजल्ट रोके गए
बारहवीं की परीक्षा 52982 छात्रों ने दी, इसमें से 49285 छात्रों के रिजल्ट जारी किए गए। 32543 पास हुए हैं। इसमें 8622 (17.49%) प्रथम श्रेणी, 12879 (26.13%) द्वितीय और 10364 (21.02%) तृतीय श्रेणी से पास हुए। 678 को पासिंग नंबर मिला। 13 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं। इसमें 7 के नतीजे नकल प्रकरण की वजह से रोके गए हैं। गौरतलब है कि ओपन स्कूल की परीक्षा 9 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थी।

6 वर्षों में 10वीं का रिजल्ट बढ़ा, फिर भी 40% से अधिक फेल
दसवीं का रिजल्ट लगातार बढ़ रहा है। 2019 में 49.67 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 2024 में बढ़कर 54.39 फीसदी रिजल्ट हुआ। इस तरह से 6 साल में रिजल्ट 4.72 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद भी ओपन स्कूल में भी इस बार 40 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। इसी तरह 2019 में बारहवीं में 54.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट 66.03 फीसदी है। इस छह साल में 12वीं ओपन का रिजल्ट 11.33 प्रतिशत तक बढ़ा।

परीक्षा देने वाले छात्र अधिक, लेकिन छात्राएं ज्यादा पास
ओपन स्कूल की परीक्षा छात्रों की संख्या अधिक रही, लेकिन छात्राएं ज्यादा संख्या में पास हुई हैं। दसवीं की परीक्षा 22 हजार 472 छात्र और 15 हजार 933 छात्राओं ने दी। इसमें 56.16 प्रतिशत छात्राएं और 53.13 छात्र पास हुए हैं। इसी तरह बारहवीं की परीक्षा में 28 हजार 365 लड़के और 24 हजार 617 लड़कियां शामिल हुईं। रिजल्ट 66.03 फीसदी था। इसमें 67.37 प्रतिशत छात्राएं और 64.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।