नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क दुर्घटना में हताहत लोगों और उनके परिजनों के प्रति दुख और संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की कामना की है।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में इस हादसे पर शोक प्रकट करते हुये हुआ कहा, “ छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनायें। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”
प्रधानमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटे हैं।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले कुकदूर थाना क्षेत्र के सोमवार को पिकअप वाहन पलटने से 18 आदिवासी श्रमिकों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
दुर्घटना में हताहत लोग आदिवासी समुदाय के श्रमिक बताये गये हैं, जो तेंदूपत्ता तोड़ कर जंगल से उसी वाहन से लौट रहे थे। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH