Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

चंबा। हिमाचल दौरे के दौरान कैमरा उठाकर पहाड़ों की फोटोग्राफी करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तंज कसते हुए कहा कि श्री मोदी ने हर चीज का स्वामित्व एक व्यक्ति के हाथ में दे दिया है।

श्रीमती वाड्रा ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान में कहा,“मोदी जी हिमाचल आते हैं एक पर्यटक की तरह, कैमरा उठाकर पहाड़ से फोटो खींचते हैं तथा पीछे कोई और उनकी फोटो खींचकर वायरल कर रहा है कि देखिए मोदी जी कैमरा उठाकर पहाड़ की फोटो खींच रहे हैं। उन्होंने अपना पोस्ट डाला, जिसमें पीछे गाना बज रहा था, चंबा कितनी दूर है। बिल्कुल सही गाना था, क्योंकि मोदी जी कट गए हैं पूरी जनता, खासकर चंबा से। 

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि श्री मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे जीते हैं और किस तरह संघर्ष करते हैं। उन्हें बस बनी हुई सरकार को गिराने के बारे में ही पता है। उन्होंने हिमाचल को वीरभूमि संबोधित करते हुए अग्निवीर के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि चंबा, कांगड़ा व हमीरपुर के नौजवान सेना में जाते हैं, लेकिन मोदी की सरकार ने उन्हें भी चार सालों तक ही सीमित कर दिया। इसके बाद इन युवाओं का कोई भी भविष्य नहीं है।

श्रीमती वाड्रा ने अपने संबोधन की शुरुआत हिमाचल को अपना घर बताने से की। उन्होंने कहा कि मेरा एक घर दिल्ली है, जबकि दूसरा हिमाचल में है, लेकिन मेरा मन दिल्ली के घर से ज्यादा हिमाचल में लगता है। इस दौरान उन्होंने हिमाचल के लोगों की मासूमियत व ईमानदारी के भी कसीदे पढे़।
श्रीमती वाड्रा ने हिमाचल की आपदा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को एक बार भी हिमाचल आने का समय नहीं मिला, जब यहां की जनता को सबसे ज्यादा जरूरत थी। इतना ही नहीं, उन्होंने मदद के तौर पर भी हिमाचल को कुछ नहीं दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर चीज का स्वामित्व एक व्यक्ति के हाथ में दे दिया है, जिस कारण हिमाचल के बागवानों को सेब के उचित दाम नहीं मिलते। कांग्रेस महासचिव ने मीडिया को भी भाजपा का बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही कांग्रेस को कोसती आई है कि उन्होंने 70 सालों में क्या किया। उन्होंने कहा कि ये एक हद तक सही है, कांग्रेस की सरकार ने कभी भी बड़े-बड़े सरकारी कारोबार कभी किसी अरबपति-खरबपति मित्रों को नहीं दिया। भाजपा ने देश के सभी बड़े-बड़े बंदरगाह, कोयले के खदान व हवाई अड्डों को अपने बड़े खरबपति मित्रों को सौंप दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमको भ्रष्ट कहती है, लेकिन 55 साल राज करने के बाद भी कांग्रेस सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पाई जबकि भाजपा पिछले 10 सालों में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई। कैसे बनी, कहां से आए ये पैसे, पैसे किसके हैं ? उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा ने पिछले कुछ सालों में 60 हजार करोड़ रुपए अपनी पार्टी पर खर्च दिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा भगवान के नाम पर आपसे वोट मांगती है, कौन से भगवान उतर कर कहेंगे कि इस पार्टी को वोट दो, उस पार्टी को वोट दो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी विधायकों को खरीद कर सरकारें नहीं गिराई। इस दौरान श्रीमती वाड्रा ने कांगड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए वोट भी मांगे। वहीं, मंच पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, आशा कुमारी, नीरज नैय्यर, यशवंत खन्ना, करतार सिंह ठाकुर, अश्विनी ठाकुर, कमल ठाकुर, भजन सिंह व कांगड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी आनंद शर्मा मौजूद थे।