Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नवीन पटनायक बोले- इतना चिंतित थे तो फोन लगाकर पूछ लेते
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 साल के ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खराब स्वास्थ्य पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी बिगड़ती सेहत के पीछे साजिश तो नहीं? अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी, तो हम नवीन बाबू के खराब स्वास्थ्य के कारण का पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाएंगे।

मोदी ने बुधवार 28 मई को ओडिशा के मयूरभंज जिले में जनसभा में कहा कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ी गई। सालों से उनके करीब रहे लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो उनकी सेहत की चर्चा करते हैं। वे बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ भी नहीं कर पाते। क्या उनकी तबीयत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या ओडिशा के प्रशासन को हड़पने की कोशिश करने वाले लोग इस साजिश के पीछे हैं?
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवीन बाबू के शुभचिंतक खुलेआम कह रहे हैं कि उनकी तबीयत बहुत तेजी से बिगड़ रही है और वह कुछ भी करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों को मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य की स्थिति जानने का अधिकार है। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के पीछे की असली सच्चाई सामने आनी चाहिए। श्री मोदी ने सवाल किया कि क्या श्री पटनायक के नाम पर पिछले दरवाजे से सत्ता का आनंद लेने वाली लॉबी उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार नहीं है? उनके स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाने के लिए जांच जरूरी है।

पटनायक ने कहा- मैं पूरी तरह ठीक हूं
उधर, पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम पटनायक ने कहा कि मैं ठीक हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सार्वजनिक बैठक में कहा है कि मेरा स्वास्थ्य खराब है और वे इस मामले की जांच कराना चाहते हैं। अगर वे मेरी तबीयत के बारे में इतने चिंतित थे तो मुझे फोन लगाकर पूछ लेते। भाजपा में कई लोग हैं जो पिछले 10 सालों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। मैं पीएम मोदी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह ठीक हूं। मैं पिछले एक महीने से ओडिशा में चुनाव प्रचार कर रहा हूं।

पटनायक के स्वास्थ के बारे में चर्चा क्यों हो रही
इस मामले ने 28 मई को तब और तूल पकड़ा जब नवीन पटनायक का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे मंच से भाषण दे रहे थे। उनके बगल में पांडियन माइक पकड़कर खड़े थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिस पर सबकी नजर गई। ओडिशा सीएम ने पोडियम पर अपना एक हाथ रखा था, जो जोर से कांप रहा था। जैसे ही पांडियन की नजर वहां गई, उन्होंने सीएम पटनायक का हाथ पकड़कर तुरंत छिपा दिया।

भाजपा इस मुद्दे को क्यों उठा रही है, 2 वजह
पहली वजह: पटनायक 77 साल के हैं। बढ़ती उम्र के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हैं। उनकी शादी नहीं हुई है। बीजेडी में कोई भी नेता नहीं है, जो उन्हें रिप्लेस कर सके।

दूसरी वजह: पूर्व आईएएस अफसर और बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन। ऐसा आरोप है कि इस समय वे ही सरकार चला रहे हैं और सरकार से जुड़े फैसले ले रहे हैं। उन्हें नवीन का उत्तराधिकारी भी कहा जाता है। अगर बीजेडी जीतती है तो वे सीएम हो सकते हैं।

कौन हैं पांडियन
तमिलनाडु में जन्मे वीके पांडियन को भाजपा ओडिशा की राजनीति में 'बाहरी' कहती रही है। पांडियन ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई की। उन्होंने पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। हालांकि, उड़िया महिला से शादी करने के बाद ओडिशा कैडर में ट्रांसफर ले लिया।