Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मंत्रियों के लिए नवा रायपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन
0 मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ा हैः सुब्रमण्यम
0 पहले सत्र को नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने संबोधित किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को मैनेजमेंट के गुर सिखाने के लिए नवा रायपुर स्थित आईआईएम में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार चलाने, हालातों को समझने का और जनता के लिए कुछ बेहतर करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग 31 मई से 1 जून शाम तक चलेगी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को चिंतन शिविर नाम दिया गया है। इसे प्रदेश सरकार और आईआईएम ने मिलकर आयोजित किया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव समेत सभी मंत्री शामिल हाे रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ किया।

पहले सत्र को नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने संबोधित किया। उन्होंने वो पैटर्न सरकार के मंत्रियों को समझाया, जिससे आगे सरकार बेहतर काम कर सके। उन्होंने पीएम मोदी के कामकाज के स्टाइल को बताया। श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि बीते दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ा है और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत 2047 बनाने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्केल, स्पीड और इनोवेशन पर जोर देते हैं। स्केल यानी काम के दायरे को बढ़ाना, स्पीड यानी कि गति के साथ समय सीमा में कामों को पूरा करना और इनोवेशन यानी हर काम को करने के नए तरीके ईजाद करना, टेक्नोलॉजी को जोड़ना और जनता के सामने नई सुविधाएं लाना, जिससे उनका जीवन आसान हो सके।

देश में बदलते अंतराष्ट्रीय परिदृश्य और समय को देखते हुए विकसित भारत का विजन तैयार किया गया है, ताकि भारत अपनी विशिष्ट जगह बना सकें। इसी तरह से स्टेट भी काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया की निगाहें ग्लोबल साउथ पर हैं। अब नजरिया पश्चिम से पूर्व की ओर देखने का है और भारत इन संभावनाओं को पूरा करने के लिए सक्षम है। क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याओं को देखते हुए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देते हुए सतत विकास की दिशा में काम करना है। भारत की जनांकिकी, भारत रणनीतिक स्थित और भारत में तेजी से हुए सुधारों से इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए भारत तैयार है। चाहे डिजिटल इकोनामी हो, अथवा कर संबंधी सुधार हो। नवाचार को बढ़ावा देना हो, भारत इसमें अग्रणी रहा है। आने वाले समय में इन्हें तेजी से बढ़ाना है। श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने और छत्तीसगढ़ में विकसित राज्य बनने और तीव्र विकास के लिए असीम संभावनाएं हैं।

सभी मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ में बनाई जा रही नीतियों के बारे में बताया
चिंतन शिविर के पहले दिन सभी मंत्रियों ने संवाद में भागीदारी करते हुए छत्तीसगढ़ में इस संबंध में बनाई जा रही नीतियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने श्री सुब्रम्णयम के समक्ष अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं, जिस पर विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सार्थक परिचर्चा की गई। आईआईएम में चल रहे दो दिवसीय इस चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के विजन के लिए आइडियाज तय किए जा रहे हैं। चिंतन शिविर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप,खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।

कौन हैं सुब्रह्मण्यम जो दे रहे ट्रेनिंग
1987 बैच (छत्तीसगढ़ कैडर) के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुब्रह्मण्यम ने पिछले तीन दशकों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। साथ ही विश्व बैंक में भी कार्य किया है। वे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में सचिव, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार के प्रधान सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पदों पर रह चुके हैं।

tranding
tranding
tranding