Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर 59.96% वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक सबसे ज्यादा 69.89% वोटिंग पश्चिम बंगाल में और सबसे कम 51.53% वोटिंग बिहार में हुई है। इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 66.18% वोटिंग हुई। इसके अलावा 4 राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।
बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।
सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में सीपीआईएम और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है। वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व ईवीएम और कागजात लूट लिए। 1 सीयू, 1 बीयू और 2 वीवीपैट मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया।
बता दें कि 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हुआ था। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग हुई। गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हुई।

वोटिंग खत्म होने पर चुनाव आयोग ने सभी को धन्यवाद दिया
सातवें फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने सभी स्टेकहोल्डर्स- वोटर्स, पोलिंग अधिकारियों, सुरक्षाबलों, मीडिया और पॉलिटिकल पार्टियों को धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया
आखिरी फेज का चुनाव खत्म होने के पीएम मोदी ने एक्स पर छह पोस्ट किए। उन्होंने चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने और सिक्योरिटी फोर्स को शांतिपूर्ण मतदान पूरा करवाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि अवसरवादी इंडिया गठबंधन मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने में विफल रहा। मुट्ठी भर वंशों को बचाने के उद्देश्य से बनाया गया यह गठबंधन देश के लिए भविष्य का रास्ता बनाने में विफल रहा। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि भारत के लोगों ने एनडीए सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है कि कैसे हमने गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के लिए काम किया।