Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कहा-सही समय पर सही कदम उठाएंगे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडिया गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक हुई। नेताओं ने करीब डेढ़ घंटे चर्चा की।

मीटिंग में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी, एनसीपी (शरद गुट) के शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, आरजेडी के तेजस्वी यादव, डीएमके नेता एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना, आप नेता राघव चड्ढा और सीपीआईएम के सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि हमारे गठबंधन को जबर्दस्त समर्थन मिला है। लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है। लोगों ने संविधान को बचाने के लिए तो वोट दिया ही, साथ ही अलावा महंगाई, बेरोजगारी और लोकतंत्र बचाने के लिए भी मतदान किया। इंडिया ब्लॉक मोदी के नेतृत्व वाली फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हमारा फैसला है कि सही समय देखकर सही कदम उठाएंगे। हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे।
18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है। व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ़ राजनैतिक, बल्कि नैतिक हार भी है, परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे। हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध है।

दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे।

भाजपा को बहुमत नहीं, अब जोड़-तोड़ की सरकार बना रहेः संजय राउत
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि एनडीए की बैठक है तो एनडीए को करने दीजिए। उनके पास नीतीश बाबू है, चंद्रबाबू हैं, चिराग बाबू हैं। लोगों ने भाजपा को बहुमत से पहले रोक दिया। अब वे जोड़-तोड़ वाली सरकार बना रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसी कोशिशें होती हैं। अगर उनके पास नंबर हैं तो वे सरकार बनाएंगे।

नीतीश-चंद्रबाबू से बात नहीं कीः शरद पवार
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि मैंने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बात नहीं की। मैं अभी उनसे बात नहीं करूंगा। जब इंडिया गठबंधन की बैठक में कोई फैसला होगा, तब मैं बात करूंगा।