Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 ननद सुप्रिया से लोकसभा चुनाव हारीं
0 प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद सीट खाली थी

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार (13 जून) को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। एनसीपी (अजित गुट) के सांसद प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी।

सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनके सामने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले थीं। चुनाव में सुनेत्रा अपनी ननद से करीब डेढ़ लाख वोटों से हार गई थीं।

मीटिंग के बाद सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लगी
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट देने का फैसला सर्वसम्मति से किया है। कई लोग वह सीट चाहते थे, लेकिन चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। मैं इस फैसले से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं।

प्रफुल्ल ने क्यों दिया इस्तीफा और उनके बचे हुए कार्यकाल में सुनेत्रा राज्यसभा जाएंगी
एनसीपी (अविभाजित) के नेता प्रफुल्ल पटेल 2022-28 के लिए राज्यसभा सांसद चुने गए थे। इसके बाद पार्टी टूट गई और अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग हो गए। इस दौरान प्रफुल्ल ने अजित का साथ दिया। वहीं, शरद पवार ने दसवीं अनुसूची की धारा 2(ए) के तहत पटेल के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की। इसमें दलबदल के आधार पर अयोग्यता का प्रावधान था। इसके बाद प्रफुल्ल ने फरवरी 2024 में राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और एनसीपी (अजित गुट) ने उन्हें राज्यसभा के नए कार्यकाल के नॉमिनेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा कि मुझे 2022-2028 के कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में चुना गया था। मैंने राज्यसभा सदस्यता के अपने 4 साल के पुराने कार्यकाल से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि मैं एक नए कार्यकाल के लिए राज्यसभा में चुना गया हूं। नया कार्यकाल 2024 से अगस्त 2030 तक प्रभावी होगा। इसी वजह से एनसीपी (अजित गुट) की एक राज्यसभा सांसद की जगह खाली थी। इस सीट के कार्यकाल में अभी 4 साल बाकी है। अब यहां से सुनेत्रा पवार राज्यसभा जाएंगी।