0 67 में से 44 टॉपर्स के 5 नंबर घटेंगे
0 4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक प्रभावित होगी
नई दिल्ली। नीट-यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। इससे 4 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल जाएगी। दरअसल ये रिजल्ट 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की पांचवी सुनवाई के बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के आदेश के बाद जारी किया जाना है।
नीच परीक्षा में एक सवाल के 2 जवाबों पर एनटीए ने पूरे मार्क्स दिए थे। कोर्ट के आदेश के बाद केवल 1 ही सही आंसर पर मार्क्स दिए गए हैं जिससे ग्रेस मार्क्स पाने वाले 4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदल गई है। इसमें 720 में से 720 नंबर पाने वाले 44 कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। इन कैंडिडेट्स के 5-5 नंबर घट जाएंगे।
फिजिक्स के क्वेश्चन नंबर 19 के लिए दिए गए थे बोनस मार्क्स
नीट मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 2 सही ऑप्शन देने से 44 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर आईआईटी दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें।
कोर्ट ने आदेश दिया था कि आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर मंगलवार, 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजे।