नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा बजट 2024-25 पर चर्चा के लिए राजधानी में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन में श्री मोदी का संबोधन दोपहर 12 बजे होगा।
सम्मेलन का उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रयास में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है। इसमें उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय, थिंक टैंक आदि से 1000 से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से इस सम्मेलन में भाग लेंगे, जबकि अन्य लोग देश और विदेश में स्थित विभिन्न सीआईआई केंद्रों के माध्यम से जुड़ेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 23 जुलाई को “विकसित भारत की ओर यात्रा: केंद्रीय बजट 2024-25” को प्रस्तुत किया था।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH