0 32,403 करोड़ का टैक्स नहीं पेमेंट करने पर डीजीजीआई ने भेजा था नोटिस
मुंबई। भारत सरकार इंफोसिस लिमिटेड को भेजी गई 32,403 करोड़ की जीएसटी डिमांड पर कोई भी छूट देने पर विचार नहीं कर रही है। न्यूज एजेंसी से सरकारी सूत्रों ने कहा कि इंफोसिस से की गई टैक्स की मांग जीएसटी नियम के अनुसार है। देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी ने टैक्स अधिकारियों से मिलने के बाद जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है।
इंफोसिस की जीएसटी देनदारियों पर विवाद तब शुरू हुआ जब कर्नाटक सरकार ने एक नोटिस जारी किया जिसमें दावा किया गया कि कंपनी ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के दौरान अपनी विदेशी ब्रांच से सर्विस प्राप्त की है, लेकिन उन पर टैक्स का पेमेंट नहीं किया।
इंफोसिस ने रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत टैक्स नहीं चुकाया
डीजीजीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था- विदेशी शाखाओं से मिली सर्विस को आईजीएसटी एक्ट 2017 के सेक्शन 2 (11) के तहत इंपोर्ट माना जाता है। इसलिए इंफोसिस को देश के बाहर मौजूद ब्रांच से सर्विस लेने पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म देना होगा। इसके तहत कंपनी पर जुलाई 2017 से 2022 तक का 32,403 करोड़ रुपए का आईजीएसटी बकाया है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के तहत रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म एक ऐसा सिस्टम है जहां गुड्स एंड सर्विस पाने वाले को टैक्स का पेमेंट करना पड़ता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंफोसिस ने इन विदेशी ब्रांच को ऑन-साइट प्रोजेक्ट से जुड़े कामकाज को पूरा करने के लिए स्थापित किया है। इसके जरिए मिली सर्विस पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत टैक्स नहीं चुकाया गया है।
इंफोसिस ने बकाया देनदारियों के आरोप को खारिज किया था
इससे पहले इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था- नियमों के अनुसार इन खर्चों पर जीएसटी लागू नहीं होता है। इंफोसिस ने अपने सभी जीएसटी बकाया का पेमेंट कर दिया है और कंपनी इस मामले में केंद्र और राज्य के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रही है। हमने कर्नाटक राज्य जीएसटी अधिकारियों के नोटिस का जवाब दे दिया है। वहीं, डीजीजीआई के नोटिस का भी जवाब दे रहे हैं।
अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 6,368 करोड़ रहा
अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 7.1% बढ़कर 6,368 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,945 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही में यह 7,969 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.1% गिरा है। इंफोसिस ने पिछले महीने 18 जुलाई को यानी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे।