0 कल जो लिस्ट डिलीट की, उसके 28 प्रत्याशी रिपीट
0 वैष्णो देवी सीट से कैंडिडेट बदला
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को 29 कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की है। इसमें सेकेंड फेज के 10 और थर्ड फेज के 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
26 अगस्त को पार्टी ने जम्मू में विवाद के बाद 5 घंटे में 3 लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 44 नाम थे, विरोध हुआ तो सारे नाम वापस लिए। फिर 15 नाम जारी किए और बाद में एक नाम। 26 अगस्त को जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहली लिस्ट का विरोध किया था। प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। इसके बाद ही 44 नाम की पहली लिस्ट रोकी गई थी। आज जारी तीसरी लिस्ट में पार्टी ने कल के 28 नाम रिपीट किए हैं। सिर्फ श्रीमाता वैष्णो देवी सीट से पार्टी ने रोहित दुबे का नाम बदलकर बलदेव राज शर्मा को टिकट दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।
मोदी-शाह समेत 40 स्टार प्रचारक बनाए
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का भी नाम है। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह और शाजिया इल्मी को मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। पंजाब के मीडिया कोऑर्डिनेटर विनीत जोशी भी जम्मू-कश्मीर की टीम का हिस्सा होंगे।