Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बनी

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार (29 अगस्त) को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।

क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट सहित अन्य डिजिटल कंटेंट को स्टोर किया जा सकेगा। इस ऑफर को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही अंबानी ने कहा कि रिलायंस 5 सितंबर को 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर देने पर विचार करेगी।

अंबानी ने कहा कि जियो आठ सालों में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। प्रत्येक जियो यूजर प्रति माह 30 जीबी डेटा का कंजम्प्शन करता है। इसकी कीमत वर्ल्ड एवरेज की एक चौथाई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

इन्सेंटिव बेस्ड एम्प्लॉयमेंट सिस्टम
रिलायंस ने नया इन्सेंटिव बेस्ड एम्प्लॉयमेंट सिस्टम अपनाया है। कंपनी ने पिछले साल 17 लाख नौकरियां दी। वहीं कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में रिसर्च और डेवलपमेंट पर 3,643 करोड़ से अधिक खर्च किया है।

रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपए के पार
जियो फास्टैस्ट ग्रोइंग डिजिटल कंपनी बनी हुई है। इसका रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। इसने देश को 5जी डार्क से 5जी ब्राइट में तब्दील किया है। बीते साल जियो टू 5जी का पूरे देश में रोलआउट कंप्लीट किया गया।

जियो फोनकॉल एआई लॉन्च
रिलायंस जियो ने एक नई एआई-पावर्ड सर्विस, जियो फोनकाल एआई लॉन्च की। यह नया एआई फीचर जियो यूजर्स के रोजमर्रा के फोन कॉल में एआई फीचर को इंटीग्रेट करता है। यूजर फोन कंवर्सेशन को रिकॉर्ड, ट्रांसक्रिप्ट और ट्रांसलेट कर सकेंगे।

एवरेज मंथली डेटा यूज 30जीबी
मुकेश अंबानी ने बताया- जियो के 49 करोड़ कस्टमर हैं। हर जियो कस्टमर एवरेज 30 जीबी डेटा मंथली यूज कर रहा है। मौजूदा डेटा प्राइस, ग्लोबल एवरेज का एक चौथाई और विकसित देशों में डेटा प्राइस का 10% है।

जियो होम में नए फीचर्स मिलेंगे
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया- जियो होम में नए फीचर्स का ऐलान किया गया है। जियो टीवी ओएस को सेटअप बॉक्स में लॉन्च किया गया है। एआई के जरिए जियो सेटअप बॉक्स इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा।

सोलर फोटो वोल्टाइक मॉड्यूल
इस साल के अंत तक, फोटो वोल्टाइक (पीवी) मॉड्यूल का उत्पादन शुरू होगा। अगली तिमाहियों में, इंटीग्रेटेड सोलर प्रोडक्शन फैसिलिटी का फर्स्ट फेज पूरा हो जाएगा। इसमें 10 गीगा वाट की इनिशियल एनुअल कैपेसिटी वाले मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वेफर, इनगॉट और पॉलीसिलिकॉन शामिल हैं।

एजीएम के दिन रिलायंस के शेयर में 1.55% की तेजी रही
एजीएम के दिन रिलायंस का शेयर 1.55% की तेजी के साथ 3,042.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। एक साल में रिलायंस के शेयर ने 25.72% का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में शेयर केवल 4.15% चढ़ा है। वहीं एक महीने में भी इसके शेयर में केवल 0.09% की तेजी रही।