Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 क्यूएस रैंकिंग में भारत के 14 इंस्टीट्यूट्स ने बनाई जगह

नई दिल्ली। बुधवार को जारी की गई  क्यूएस रैंकिंग में भारत के 14 इंस्टीट्यूट को शामिल किया गया है। 3 इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईआईएम) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद को दुनिया के टॉप 100 की रैंकिंग में शामिल किया गया है।

टॉप 100 में भारत के आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम  कलकत्ता शामिल हैं। चौथा इंस्टीट्यूट आईएसबी हैदराबाद है। इसके साथ ही 3 बिजनेस स्‍कूल या बी स्कूल को जॉब्स देने के मामले में टॉप 50 में शमिल किया गया है।

भारत के कुल 14 फुल टाइम एमबीए और बिजनेस स्कूल क्यूएस 2025 रैंकिंग में शामिल हैं। इनमें से 3 स्कूलों को पहली बार रैंकिंग में जगह मिली है। स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस पिछले पांच सालों से टॉप पर है और इस बार भी क्यूएस रैंक में टॉप पर बना हुआ है।

58 देशों के इंस्टीट्यूट शामिल
क्यूएस ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर रैंकिंग 2025 में 58 देशों के इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है। क्यूएस रैंकिंग दुनिया के 340 बेस्ट ग्लोबल एमबीए और मैनेजमेंट, फाइनेंस,मार्केटिंग , बिजनेस एनालिटिक्स और सप्लाई चैन मैनेजमेंट मे मास्टर्स सहित टॉप बिजनेस स्कूल की रैंकिंग तय करती है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की सीईओ जेसिका टर्नर ने कहा
इंडियन इंस्टीट्यूट आज के मुश्किल और डायनेमिक समय को नेविगेट कर रहे हैं और लीडर्स को तैयार कर रहे हैं । आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता की मजबूत रैंकिंग एम्प्लॉयमेंट और स्टूडेंट्स को आगे अपनी प्रतिभा दिखाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। टर्नर ने इसके साथ ही कहा हालांकि, जेंडर डायवर्सिटी को देखते हुए चैलेंजेस बने रहेंगे और इसमें इम्प्रूवमेंट करने में अभी भी बहुत सारी मुश्किलें हैं। भारत की ये रैंकिंग इस सक्सेस को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी खबर है।

tranding