Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 आरबीआई गवर्नर को ग्लोबल फाइनेंस ने दिया यह अवॉर्ड
0 उन्हें सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में ए+ ग्रेड मिला

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं। शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में एक बार फिर ए+ ग्रेड मिला है। आरबीआई गवर्नर को यह अवॉर्ड अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में ग्लोबल फाइनेंस ने दिया है।
आरबीआई ने शक्तिकांत दास की अवॉर्ड रिसीव करते हुए कुछ फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं। ग्लोबल फाइनेंस ने इस अवॉर्ड की अनाउंसमेंट दो महीने पहले की थी।

शक्तिकांत दास को महंगाई पर कंट्रोल, इकोनॉमिक ग्रोथ, करेंसी में स्टेबिलिटी और ब्याज दरों पर कंट्रोल के लिए यह सम्मान दिया गया है। वे पिछले साल भी टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए थे और उन्हें ए+ रेटिंग ही मिली थी। दास को पिछले साल जून में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने इन पैमानों पर दी गवर्नरों को रेटिंग
ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के अनुसार, उनके द्वारा दिए गए ग्रेड, इन्फ्लेशन कंट्रोल, इकोनॉमिक डेवलपमेंट गोल्स, करेंसी स्टेबिलिटी और इंटरेस्ट रेट मैनेजमेंट में सफलता के लिए ए से एफ के पैमाने पर आधारित होते हैं। 'ए' आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस और 'एफ' कंप्लीट फेलियर को रिप्रेजेंट करता है। मैगजीन में कहा गया है कि ग्लोबल फाइनेंस का ईयरली सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड उन बैंक गवर्नरों को सम्मान देता है जिनकी रणनीतियों ने मौलिकता, रचनात्मकता और दृढ़ता के माध्यम से अपने समकक्ष बैंकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 1994 से अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन में हर साल पब्लिश किया जाता है। इसमें 101 देशों, क्षेत्रों और जिलों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड दिया जाता है। इनमें यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियन सेंट्रल बैंक, सेंट्रल अफ्रीकी राज्यों के बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स के बैंक शामिल हैं।

आरबीआई के 25वें गवर्नर हैं शक्तिकांत दास
शक्तिकांत दास आरबीआई के 25वें गवर्नर हैं। वह जी20 सम्मलेन में भारत के शेरपा भी नियुक्त हुए थे। वह 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं। दास की लीडरशिप में आरबीआई ने लगभग डेढ़ साल से ब्याज दरें स्थिर रखी हुई हैं। साथ ही महंगाई को भी कंट्रोल किया है। इसी दौरान देश ने 8% से ज्यादा की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट भी हासिल की है।