Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भिलाई पुलिस ने 16 राउंड की फायरिंग
0 क्राइम सीन से ब्लड सैंपल, बुलेट और 8 खोखे जब्त

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमित जोश को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस ने 16 राउंड फायरिंग की है। वहीं अमित ने 6-7 बार गोली चलाई है। एक गोली पुलिस की गाड़ी में भी धंसी। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है। मॉनिटरिंग सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर कर रहे हैं।

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि एनकाउंटर के बाद क्राइम सीन को सुरक्षित कर दिया गया है। घटना स्थल पर ब्लड के सैंपल, आरोपी के कपड़े और अन्य सामानों को जुटाया गया। एफएसएल के डॉक्टर मोहन पटले ने सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

पुलिस की गाड़ी से निकली बुलेट
सीएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से 8 से अधिक गोलियों के खोखे और बुलेट को जब्त किया है। इसके अलावा अमित जोश के गन से फायर बुलेट पुलिस की गाड़ी में धंसी थी। पुलिस ने उस बुलेट को भी बरामद किया है। सभी बुलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

दुर्ग पुलिस टीम सम्मान और पदोन्नति की हकदारः विधायक रिकेश सेन
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अमित जोश के एनकाउंटर के लिए दुर्ग पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने एनकाउंटर टीम को प्रमोशन और सम्मान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रामेन डेका को पत्र लिखा है।

वर्दी पर हमला करने वालों को सबक
विधायक ने लिखा कि जिस बहादुरी के साथ एसीसीयू की टीम ने अपराधी का सामना किया और जवाबी फायरिंग में मार गिराया। टीम सम्मान की हकदार है। साथ ही पुलिस के लिए चुनौती बने असामाजिक तत्वों के लिए कड़ा संदेश के साथ वर्दी पर हमला करने वालों को सबक भी है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि 10 महीनों में दो-दो एसपी कॉन्फ्रेंस कर सीएम विष्णुदेव साय ने पुलिस को अपराधियों से कड़ाई से निपटने ताकीद कर दिया था। ऐसे हालातों में 35 अपराधों में लिप्त अमित जोश का एनकाउंटर अपराधियों के लिए एक बड़ा संदेश और पुलिस टीम की बहादुरी का प्रमाण भी है।

क्या है एनकाउंटर की पूरी कहानी ?
दरअसल, बदमाश अमित जोश पर पुलिस लगातार नजर बनाकर रखी थी। इसी बीच पता चला कि वह पिछले 3 दिनों से भिलाई में है। हाल ही जेल से छूटे अपने जीजा लकी जॉर्ज से मिलने भिलाई पहुंचा। जैसे ही इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को हुई। एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई। जोश के ठिकाने पर छापेमारी की गई। लॉज से लेकर हर जगहों पर तलाशी की गई। इस दौरान शुक्रवार को पुलिस और आरोपी की जयंती स्टेडियम के पास आमना-सामना हो गया।

आरोपी को 16 में से 3 गोलियां लगी
जोश ने पुलिस की एक टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। इस दौरान आरोपी भागते हुए भी पुलिस पर 6-7 गोलियां चलाई। इसके बाद पुलिस ने जवाब में करीब 16 राउंड फायरिंग की। इसमें से आरोपी को 3 गोलियां लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।