0 एक ठेकेदार के अहाते में शव मिलने की खबर
बीजापुर/रायपुर। बीजापुर में 1 जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव वहीं के एक ठेकेदार के अहाते में मिलने की खबर है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही यह भी माना है कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला दिख रहा है, और इसका नक्सलियों से कोई लेना नहीं है।
कुछ दिन पहले एक टीवी चैनल ने बस्तर के एक बड़े सडक़ निर्माण ठेके को लेकर एक रिपोर्ट बनाई थी। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने इस रिपोर्ट में मुकेश चंद्राकर का भी सहयोग मानकर उन्हें बात करने के लिए बुलाया था। कल रात 8 बजे से मुकेश चंद्राकर और ठेकेदार के भाई दोनों के फोन बंद होने की चर्चा थी। आज पुलिस ने इस ठेकेदार के अहाते में सैप्टिक टैंक पर कुछ ताजा निर्माण देखकर उसे तोड़ा। भीतर से एक शव मिला है जो कि मुकेश चंद्राकर का पाया गया।
बता दें कि मुकेश चंद्राकर के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस मुकेश के संपर्क में रहने वाले करीबियों से पूछताछ कर रही थी। मीडियाकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने आईजी सुंदरराज पी. से इस संबंध में चर्चा की थी। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने एसपी जितेंद्र यादव से भी मुलाकात कर मुकेश की शीघ्र ही पतासाजी करने की मांग की थी।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH