
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के एक सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगसो में खान में फंसे खनिकों को बचाने के लिए चलाये जा रहे बचाव अभियान में सहायता के लिए एक विशेष दल को तैनात किया है।
नौसेना के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि इस दल में एक अधिकारी और ग्यारह नाविक हैं, जिनमें अत्यधिक प्रशिक्षित क्लीयरेंस गोताखोर शामिल हैं, जो गहरे पानी में गोता लगाने और बचाव कार्यों में कुशल हैं।