0 डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की टीम ने माओवादियों को घेरा
0 सर्चिंग ऑपरेशन जारी
सुकमा-बीजापुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में गुरुवार सुबह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। इसमें 3 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की टीम ने नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 इलाके को घेर रखा है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दोनों इलाके में माओवादियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर 8 जनवरी को सुकमा से डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे तो आज गुरुवार 9 जनवरी की सुबह माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की।
बीजापुर में नक्सल ब्लास्ट, 8 जवान शहीद
इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी।