Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दुर्ग में आकाश ने कहा-मैं गुनहगार नहीं, रिश्तेदार के घर जांजगीर-चांपा जा रहा था

दुर्ग। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से उसे पकड़ा गया था। जिसके बाद शनिवार देर रात मुंबई पुलिस दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंची, जहां कई घंटे तक आकाश कन्नौजिया से पूछताछ की गई। इसके बाद  रविवार सुबह उसे रेलवे स्टेशन छोड़ा गया।

मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंदे ने कहा, कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है, किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। हम उसे छोड़ रहे हैं। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी संदिग्ध की फोटो
दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध की फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से भाग गया है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच कर उसे पकड़ा था।

रिश्तेदार के घर जा रहा था चांपा
आरपीएफ ने जनरल बोगी में बैठे युवक आकाश कैलाश कन्नौजिया से फोटो की मिलान कर उसे हिरासत में लिया था। आकाश कैलाश कन्नौजिया ने पुलिस को बताया कि, वो मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है। जांजगीर चांपा में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था। दुर्ग आरपीएफ ने मुंबई पुलिस को फोटो भेजकर कन्फर्म किया। इसके बाद आरपीएफ ने संदेही को आरपीएफ पोस्ट के अंदर बैठाए रखा। संदेही के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस से पीएसआई प्रदीप फूंदे और पीसी योगेश नरवड़े​​​​​​ फ्लाइट से रात 8 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

संदेही से रात में हुई पूछताछ
रायपुर एयरपोर्ट से कैब बुक कर दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और संदेही से कई घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद रात लगभग 12 बजे दोनों अधिकारियों ने खाना खाया, फिर आरपीएफ पोस्ट जाकर दोबारा पूछताछ की। पीएसआई प्रदीप फूंदे ने पहले बताया था कि, वो संदेही को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएंगे। वहां जांच की जाएगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि वो आरोपी है या नहीं। लेकिन इससे पहले उसे छोड़ दिया गया। आकाश कैलाश कन्नौजिया ने पूछताछ में क्या कहा इसके बारे में अफसरों ने जानकारी नहीं दी।