Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नेता विपक्ष ने कहा था-ट्रम्प की शपथ में मोदी को न्योता मिले, इसीलिए जयशंकर अमेरिका गए

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी ने पिछले साल की उनकी अमेरिकी यात्रा पर लोकसभा में झूठ बोला। उन्होंने कहा कि वे दिसंबर 2024 में बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गए थे। इस दौरान पीएम मोदी को अमेरिकी निमंत्रण को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

दरअसल, राहुल ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के शपथ ग्रहण का जिक्र किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि हम अपने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण में बुलाने के लिए, विदेश मंत्री को नहीं भेजते। अगर हमारे देश के पास अच्छा मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम होता, अगर हम तकनीकों पर काम कर रहे होते तो अमेरिकी राष्ट्रपति खुद यहां आते और प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण में आमंत्रित करते।

जयशंकर बोले- शपथ ग्रहण समारोह में पीएम शामिल नहीं होते
जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह या इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व राजदूत करते हैं। जयशंकर ने कहा कि विपक्षी नेता के ऐसे बयानों से विदेशों में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था। वहां मैंने हमारे डिप्लोमेट्स की बैठक की अध्यक्षता भी की। इसके बाद तत्कालीन विदेश मंत्री और एनएसए ने मुझसे मुलाकात की। इस दौरान किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण को लेकर चर्चा नहीं की गई।

विदेश मंत्री ब्लिंकन, एनएसए सुलिवन से मिले थे जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर थे। डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भारत की तरफ से यह अमेरिका की पहली उच्च स्तरीय यात्रा थी। जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ने बाइडेन प्रशासन के चार वर्षों में अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की थी।